राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन
माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का किया शुभारंभ
*राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 221006 वादों का रिकॉर्ड निस्तारण*
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 10.05.2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के तत्वाधान में जनपद न्यायालय, प्रयागराज व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रातः 10 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश प्रयागराज श्री संजीव कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 221006 वादो का निस्तारण किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश, प्रयागराज के द्वारा 04 वाद निस्तारित किए गए। फ़ौजदारी के कुल 2919 वादों का निस्तारण किया गया। पारिवारिक न्यायालय द्वारा कुल 58 वादों निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया। प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, प्रयागराज श्री बाल मुकुंद द्वारा 26 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी उत्तरी श्री राम कुशल द्वारा 225 वाद व मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी दक्षिणी श्री प्रदीप कुमार द्वारा 106 वादों का निस्तारण किया गया। श्री रामकेश पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट द्वारा 05 वादों का निस्तारण किया गया। श्री परवेज अख्तर अपर जनपद न्यायाधीश ई सी एक्ट के द्वारा विद्युत के 579 मामलों का निस्तारण किया गया। श्रीमति त्रिशा मिश्रा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा 5572 वाद, श्री विनय कुमार जायसवाल, रेलवे मजिस्ट्रेट के द्वारा 1144 वाद, श्रीमती दीक्षा श्री वर्चुअल कोर्ट, ट्रैफिक के द्वारा कुल 17407 प्री लिटिगेशन वाद निस्तारित किए गए। राजस्व न्यायालयों के द्वारा कुल 124964 वादों का निस्तारण किया गया। बैंक के प्री लिटिगेशन के 1566 मामले निस्तारित किए गए।
यह जानकारी श्री दिनेश कुमार गौतम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा दी गई।