देश के मौजूदा हालात को देखते हुए आला अफसर जनपद में भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को एक हाई-लेवल सुरक्षा बैठक पुलिस लाइन में आयोजित की गई। पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों के साथ इसमें भारतीय थल सेना, वायुसेना के अलावा सीआरपीएफ व आरएएफ के अफसर शामिल हुए। पुलिस आयुक्त तरुण गाबा की अध्यक्षता में बैठक में संभावित आतंकी खतरे, संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा और आपसी तालमेल को लेकर चर्चा की गई। सभी सुरक्षा एजेंसियों ने साझा रणनीति पर सहमति जताई और यह तय किया गया कि किसी भी आपात स्थिति में ‘रैपिड रिस्पॉन्स’ दिया जाएगा। बैठक में अफसरों ने एक स्वर में खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान की प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया। वहीं, भीड़-भाड़ वाले इलाकों, धार्मिक स्थलों और सामरिक महत्व वाले प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर भी विस्तृत चर्चा की। एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आपात स्थितियों में आपसी सामंजस्य व समन्वय के जरिये सुरक्षा व्यवस्था को अभेद बनाना रहा। करीब 1.5 घंटे तक चली बैठक में महत्वपूर्ण स्थलों, प्रतिष्ठानों के आसपास की मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की गई।