ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रयागराज पुलिस हाईअलर्ट पर, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रयागराज पुलिस हाईअलर्ट पर, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा

 

प्रयागराज : ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रयागराज पुलिस के एलआईयू समेत अन्य खुफिया एजेंसी भी हाई अलर्ट पर हो गई है। शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट समेत भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा शहर की सीमाओं पर भी अतिरिक्त पुलिस पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। डीसीपी अभिषेक भारती से लेकर सभी थाना प्रभारी जिले की हर छोटी-छोटी गतिविधि पर निगाह रख रहे हैं। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में थानेदार और पुलिसकर्मी तैनात किए गए। पुलिस बल ने नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ली गई। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। प्रमुख स्थानों, चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त की गई। पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया। उनसे संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की गई। कहा गया कि वह किसी भी प्रकार से तनावपूर्ण स्थिति न पैदा करें। वहीं, जिले के सभी होटलों से भी कोऑर्डिनेट किया गया है। होटलों में ठहरने वाले सभी देसी-विदेशी मेहमानों की अपडेट पुलिस को दे। इसके अलावा विदेशी पर्यटकों की सूचना एलआईयू से ली जा रही है।

सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की टीम निगरानी बनाए रखे हुए हैं। उच्च अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कुछ भी अराजकतापूर्ण संदेश न भेजा जाए। ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल सीपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए पुलिस तैयार है। जनपद की शांति और कानून व्यवस्था में कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अफवाहों पार ध्यान न दें

पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। डीसीपी ने बताया, सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए शहर में हाईअलर्ट है। साथ ही सभी थाना प्रभारी को भी सख्त निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने एरिया में सघन अभियान चलाकर अलर्ट मोड पर रहे।

एलर्ट मोड पर अफसर, सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना

भारत और पाकिस्तान के बीच तेज होते के बीच सतर्कता बढा दी गई है। शासन से अभी कोई निर्देश नहीं आया है लेकिन अफसरों को एलर्ट रहने के लिए कहा गया है। अफसरों से कहा गया है कि किसी भी निर्देश के लिए हमेशा तैयार रहें। इसके अलावा सिविल डिफेंस कै सदस्यों को भी देर रात मैसेज देकर हर स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. चीफ वार्डेन अनिल गुप्ता का कहना है कि अभी किसी तरह कानिर्देश नहीं मिला है लेकिन सभी वार्डेन को हमेशा एलर्ट रहने के लिए कहा गया।

उधर, युद्ध के समय क्या करना है इसे लेकर जागरूकता अभियान में तेजी के निर्देश दिए गए हैं. खासतौर पर बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिए ग ए हैं। डीएम रविंद्र कुमार मांदड का कहना है कि सभी लोग एलर्ट मोड में हैं. शासन के निर्देश के अनुसार निर्णय लिए जाएंगे। अभी कोई गाइडलाइन नहीं आईहै। जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies