प्रयागराज : ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रयागराज पुलिस के एलआईयू समेत अन्य खुफिया एजेंसी भी हाई अलर्ट पर हो गई है। शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट समेत भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा शहर की सीमाओं पर भी अतिरिक्त पुलिस पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। डीसीपी अभिषेक भारती से लेकर सभी थाना प्रभारी जिले की हर छोटी-छोटी गतिविधि पर निगाह रख रहे हैं। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में थानेदार और पुलिसकर्मी तैनात किए गए। पुलिस बल ने नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ली गई। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। प्रमुख स्थानों, चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त की गई। पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया। उनसे संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की गई। कहा गया कि वह किसी भी प्रकार से तनावपूर्ण स्थिति न पैदा करें। वहीं, जिले के सभी होटलों से भी कोऑर्डिनेट किया गया है। होटलों में ठहरने वाले सभी देसी-विदेशी मेहमानों की अपडेट पुलिस को दे। इसके अलावा विदेशी पर्यटकों की सूचना एलआईयू से ली जा रही है।