प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के डुहा बिहरा गांव में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 वर्षीय आयुष पुत्र चनेश्वर की मौत हो गई।तहसील पत्रकार दुर्गेश शर्मा ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर में उसे टक्कर मार दी। घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन घायल आयुष को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस नया ट्रैक्टर को जप्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।