प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन की अध्यक्षता में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर श्रमिक सुविधा केन्द्र बनाये जाने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न
श्रमिक सुविधा केन्द्र पर श्रमिकों के लिए रहेगी सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था-प्रमुख सचिव
प्रमुख सचिव ने पंजीकृत श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भवन अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत कन्या विवाह सहायता योजना के 15, निर्माण कामागार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के 06 एवं मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के 06 लाभार्थिंयों को किया लाभान्वित/सम्मानित
प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन श्री डॉ0 एम0के0 शनमुगा सुंदरम की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ की उपस्थिति में जनपद में प्रस्तावित डॉ0 भीमराव अम्बेडकर श्रमिक सुविधा केन्द्र (लेबर अड्डा) बनाये जाने के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी।
प्रमुख सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को डॉ0 भीमराव अम्बेडकर श्रमिक सुविधा केन्द्र (लेबर अड्डा) योजना के बारे में संज्ञानित कराया कि डॉ0 भीमराव अम्बेडकर श्रमिक सुविधा केन्द्र (लेबर अड्डा) मा0 मुख्यमंत्री जी की फ्लैगशिप योजना में सम्मिलित है तथा यह पूरे भारतवर्ष में श्रमिकों के लिये एक अनूठी पहल है। मा0 मुख्यमंत्री जी की बैठक में श्रमिक सुविधा केन्द्रों (लेबर अड्डों) की स्थापना हेतु निर्माण 03 तलों (G+2) मॉडल में कराये जाने के निर्देश/सुझाव दिये गये हैं, जिसमें भूतल पर श्रमिक सुविधा केन्द्र, प्रथम तल पर निर्माण श्रमिक/पंजीकृत श्रमिकों हेतु रियायती दरों पर खान-पान की व्यवस्था एवं कैन्टीन तथा द्वितीय तल पर कौशल विकास केन्द्रों की स्थापना किये जाने के निर्देश/सुझाव दिये गये हैं। श्रमिक अड्डो को मॉडल के रूप में एक श्रमिक सुविधा केन्द्र विकसित किया जायेगा, जहां पर इन आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण, नवीनीकरण और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी एवं पंजीकरण की सुविधा भी होगी। श्रमिक सुविधा केन्द्र पर श्रमिकों की सुविधा के लिए स्थायी बेंच की व्यवस्था, मोबाइल चार्जर प्वाइंट, पेयजल की व्यवस्था, स्नान घर/शौचालय की व्यवस्था, पक्की फर्श एवं प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रहेगी। श्रमिक सुविधा केन्द्र को व्यवस्थित रूप से बनाये जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिसमें नगर आयुक्त एवं उप श्रमायुक्त सम्मिलित होंगे, समिति का भी गठन किया जायेगा।
बैठक में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के आर्किटेक से उपलब्ध जमीन के अनुसार डिजाइन बनाये जाने व अनुमानित लागत की गणना कराये जाने के लिए कहा है। चिन्हित स्थान पर श्रमिक सुविधा केन्द्र बनाये जाने की स्वीकृति मिलने के पश्चात निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराये जाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने कहा कि श्रमिक अड्डो पर आने वाले ज्यादातर श्रमिक बीपीएल परिवार से होते है, श्रमिक अड्डो पर ही उन्हें उनसे सम्बंधित सभी सामाजिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य से सम्बंधित योजनाओं से भी आच्छादित किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जमीन का चिन्हीकरण कराते हुए मानक के अनुरूप श्रमिक सुविधा केन्द्र के निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र ही की जायेगी।
बैठक में उप श्रमायुक्त प्रयागराज के द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम श्रमिक सुविधा केन्द्र के मॉडल को दिखाकर वहां पर श्रमिकों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि डॉ0 भीमराव अम्बेडकर श्रमिक सुविधा केन्द्र की स्थापना जनपद-प्रयागराज मंे नगर निगम एवं श्रम विभाग के संयुक्त प्रयास से चयनित 05 लेबर अड्डों यथा-रामबाग, अल्लापुर, राजापुर, तेलियरगंज एवं नैनी कॉटन मिल में श्रमिक सुविधा केन्द्र स्थापित किया जाना है।
बैठक के उपरांत प्रमुख सचिव द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भवन अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत कुल 15 लाभार्थियों को रू0 55,000 प्रत्येक लाभार्थी को, निर्माण कामागार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के अन्तर्गत कुल 06 लाभार्थियों को रू0 2,25,000 प्रत्येक लाभार्थी को, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अन्तर्गत 06 लाभार्थियों को रू0 26,000 प्रत्येक लाभार्थी को कुल धनराशि रू0 16,51,296-00 वितरित की गयी तथा 03 प्लेटफार्म वर्कर्स/गिग वर्कर्स को प्रमाण-पत्र वितरित करते हुये लाभान्वित/सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री सीलम साई तेजा, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव श्री अजीत सिंह के साथ श्रम विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।