प्रयागराज: 15/05/2025: नैनी के मामा भांजा पुलिस चौकी के पास भूमि विवाद को लेकर चल रहे समझौते के बीच मारपीट शुरू हो गई। नैनी के मामा भांजा पुलिस चौकी के पास भूमि विवाद को लेकर चल रहे समझौते के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान हुए पथराव फायरिंग में चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार और एक सिपाही समेत चार लोग गोली लगने से घायल हो गए। गोली उनके पैर में लगी है। दरोगा को गोली लगने की सूचना पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई। दरोगा को गोली लगने की सूचना पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई। तमाम अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। राजस्व टीम की मौजूदगी में मामा भांजा पुलिस चौकी के समीप जमीन के विवाद को लेकर बृहस्पतिवार की शाम दो पक्षों में वार्ता चल रही थी। इस दौरान एक पक्ष उत्तेजित हो गया। सभी एक दूसरे को मारने पीटने पर आमादा हो गए। पथराव करते हुए फायरिंग की गई। फायरिंग में चौकी प्रभारी मामा भांजा तालाब अरविंद कुमार और एक सिपाही समेत चार लोग घायल हो गए। मौके पर घूरपुर, औद्योगिक क्षेत्र, नैनी पुलिस पहुंची थी।
इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में अधिवक्ता थाने पहुंचे थे, जिसमें पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया जिससे अधिवक्ता अखिलेश घायल हो गए। इसको लेकर अधिवक्ताओं में काफी गहमागहमी है। बड़ी संख्या में अधिवक्ता थाने के पास एकत्र हो रहे हैं। मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों पर भी लाठियां भांजी गईं। डीसीपी से शिकायत करने पर एसीपी करछना वरुण कुमार मौके पर पहुंचे हैं।
डीसीपी यमुनानगर ने बताया की राजस्व की टीम की मौजूदगी में जमीन को विवाद को लेकर दोनों पक्ष को बुलाया गया था। दोनों पक्ष से पझकार ना पहुंच कर अधिवक्ता मौके पर पहुंचे थे, बातचीत के बाद दोनों पक्ष चौकी के बाहर गए। इसी बीच दोनों पक्ष में विवाद हो गया, एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई है, जिसमें दो लोगों को गोली के छर्रे लगे हैं। फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर है।