प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी)उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पहल पर नगर विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण तीन व रसड़ा के एक दर्शनीय स्थलों के विकास व सुंदरीकरण के लिए पर्यटन विभाग ने स्वीकृति देते हुए बजट भी जारी कर दिया है। विभाग से सभी के कार्यों से संबंधित टेंडर भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में सब कुछ ठीक रहा तो कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। पत्रकार सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि योजना के तहत 1.51 करोड़ रुपए की लागत से नगर से सटे बसंतपुर स्थित प्राचीन उदासीन मठ का सुंदरीकरण व विकास कार्य होना है। इसी तरह नगर के भृगु आश्रम स्थित चित्रगुप्त मंदिर में 37.69 लाख, कोयलावीर बाबा स्थल का 32.15 लाख तथा रसड़ा के लखनेश्वर डीह मंदिर का 57.63 लाख रुपए की लागत से सुंदरीकरण व विकास कार्य कराए जाएंगे।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री पर्यटन विकास एवं सहभागिता योजना के अंतर्गत 34. 23 लाख रुपए की लागत से नगर के रामलीला मैदान के सुंदरीकरण का कार्य होना है। कहा कि रामलीला मैदान के सुंदरीकरण के लिए पिछले वर्ष घोषणा किया था जो जल्द पूरा हो जाएगा।