चार की मौत: बच्चों को पायलट बनाना चाहता था एयरफोर्स कर्मी, अच्छे दोस्त थे चंद्रबदन और विकास; ऐसे बचा दिलीप कौशांबी के चायल कस्बा स्थित गुंगवा बाग के समीप बरातियों की तेज रफ्तार अर्टिगा कार शनिवार रात अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो एयरफोर्स कर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया
चायल कस्बे के रंजीत कुमार व मनौरी निवासी प्रीतम ने बताया कि उनके बगल से ही कार काफी तेज रफ्तार में होकर गुजरी थी, जो कम से कम सौ किमी प्रति घंटे की स्पीड में रही होगी। कुछ देर बाद जोरदार धमाके की आवाज आई तो उन्होंने अपनी बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। मौके पर पहुंचे तो पेड़ से टकराई कार के परखचे उड़े थे। खून से लथपथ सभी लोग बेसुध पड़े थे
ड्राइविंग सीट का दरवाजा खुलने के कारण थोड़ी दूर छिटक कर जा गिरा दिलीप कराह रहा था। बाइक सवार दोनों लोगों ने शोर मचाते हुए उधर से गुजर रहे राहगीरों को रोकना शुरू किया और सभी को कार से निकालने लगे। इस बीच पहुंची पुलिस ने आनन-फानन सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया।
मौत खींच ले गई थी विकास
विकास सिंह और दिलीप का शादी समारोह में निमंत्रण नहीं था। दिलीप ने शनिवार की दोपहर ही चंद्रबदन से बोला था कि उसका निमंत्रण नहीं है, लेकिन चंद्रबदन के कहने पर वह बारात जाने के लिए तैयार हो गया। वह अपनी कार लेकर शाम को चंद्रबदन के पास पहुंचा। चंद्रबदन के कहने पर ही विकास भी गए गया था। हादसे में उसकी भी मौत हो गई। जबकि दिलीप जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
अच्छे दोस्त थे चंद्रबदन व विकास
धूमनगंज के पूरे पजाबा निवासी चंद्रबदन सिंह व विकासपुरी कॉलोनी निवासी विकास सिंह अच्छे दोस्त थे। परिजनों ने बताया कि विकास मूल रूप से बलिया जनपद के बैरिया अंतर्गत करन छपरा गांव के रहने वाले थे। चंद्रबदन की मौत से पिता गुलाब सिंह पटेल, माता समला पटेल, छोटे भाई राहुल और पत्नी प्रियंका पटेल, पांच वर्षीय बेटी रिद्धि पटेल और बेटे तनिष्क का रो-रो कर हाल बेहाल है।
बच्चों को पायलट बनाना चाहता था चंद्रबदन
पूरे पजावा निवासी एयरफोर्स कर्मी चंद्रबदन सिंह पटेल के पिता गुलाब सिंह पटेल ने बताया कि बेटे का सपना था कि वह अपने पांच साल की बेटी रिद्धि और दो वर्षीय बेटे तनिष्क को पायलट बनाएगा। वह ड्यूटी से आकर बेटी को पढ़ाने के लिए बैठ जाता था। बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए अच्छे स्कूल की तलाश में लोगों के बीच चर्चा करता रहता था।
पेड़ से टकराई बरातियों की कार, दो एयरफोर्स कर्मियों सहित चार की मौत
कौशांबी के चायल कस्बा स्थित गुंगवा बाग के समीप बरातियों की तेज रफ्तार अर्टिगा कार शनिवार रात अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो एयरफोर्स कर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन) में भर्ती कराया गया है।
प्रयागराज के धूमनगंज स्थित पोंगहट पुल के पास विकास पुरी कॉलोनी निवासी विकास सिंह (40), बम्हरौली के पूरा पजावा निवासी चंद्रबदन सिंह (42) एयरपोर्ट मनौरी में एमटीएस विंग के ग्रुप सी कर्मचारी थे। दोनों अपने साथी बुधराम पटेल निवासी पूरामुफ्ती की बरात में शामिल होने के लिए शनिवार शाम अर्टिगा कार से चायल कस्बा के आंबेडकर नगर निवासी दौलत राम पटेल के यहां गए थे। कार में सल्लाहपुर के मानिकपुर निवासी सुनील (36), रवि (35) और बड़का कोटवा निवासी दिलीप भी थे।
घायल दिलीप ने बताया कि निमंत्रण के बाद सभी घर लौट रहे थे। गुंगवा बाग के समीप रात करीब 12 बजे अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें पांचों लोग जख्मी हो गए। चीख-पुकार सुन जुटे राहगीरों की सूचना पर आई पुलिस एंबुलेंस की मदद से सभी को नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने चंद्रबदन, विकास सिंह, रवि व सुनील को मृत घोषित कर दिया। सीओ चायल सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल दिलीप का एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है।