प्रयागराज: कृषक समृद्धि आयोग के मा0 सदस्य ने बीज गोदाम, गौशाला व गेहूं क्रय केंद्र का किया स्थलीय निरीक्षण
गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, गौवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा-चारा की उपलब्धता के साथ-साथ धूप से बचाव एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश
समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज की रहे उपलब्धता
गेंहू क्रय केन्द्र फूलपुर एवं क्रय केन्द्र बहरिया का किया निरीक्षण, किसानों को गेहूं के विक्रय में किसी भी प्रकार न हो असुविधा-मा0 सदस्य
कृषक समृद्धि आयोग के मा0 सदस्य श्री कुलजीत सिंह बुधवार को प्रयागराज के गंगापार क्षेत्र के गेहूं क्रय केन्द्रों, गौशाला एवं बीज गोदाम का निरीक्षण किया। मा0 सदस्य ने बहरिया ब्लॉक के अंतर्गत दादूपुर-गौ-संरक्षण केन्द्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने गौशाला के अंदर खडंजा मार्ग को ठीक कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने गौशाला में संरक्षित गोवंशों की संख्या एवं भूसा-चारा की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निराश्रित गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा मे भूसा-चारा, पानी की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए साथ ही साथ वहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई रखने के लिए निर्देशित किया है। गर्मी को देखते हुए गोवंशोें को धूप से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। साथ ही साथ उन्होंने पशुचिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से गौआश्रय स्थलों का भ्रमण कर गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करने तथा उनका टीकाकरण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने गौ-आश्रय स्थलों में पौधरोपण कराये जाने के लिए भी कहा है।
मा0 सदस्य राजकीय बीज भंडार सोराव का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे, जहां पर खाद, बीज, यूरिया एवं डीएपी की उपलब्धता देखी। उन्होंने समितियों में खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसान को हर संभव सुविधा दिए जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने हर समितियों में खाद और बीज की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
मा0 सदस्य ने गेंहू क्रय केन्द्र फूलपुर एवं क्रय केन्द्र बहरिया का भी निरीक्षण किया। उन्होंने क्रय केन्द्रों पर उपस्थित किसानों से बातचीत की। उन्होंने क्रय केन्द्र प्रभारियों एवं विपणन निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को अपने गेंहू का विक्रय करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उनका भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान कृषि, विपणन एवं पशु पालन विभाग के अधिकारीग/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।