करीब 10 माह बाद नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी बुधवार सुबह जिले में पहुंचेगें। नेता प्रतिपक्ष के दौरे को लेकर तैयारियां तेज चल रही हैं। राहुल के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा है। इसके पूर्व राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद जनता व कार्यकर्ताओं से आभार जताने पहुंचे थे। राहुल गांधी के दौरे को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुटी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के मुताबिक बुधवार सुबह राहुल गांधी रायबरेली के भूएमऊ गेस्टहाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। जिले में नहर कोठी, जायस, गौरीगंज और मुंशीगंज में राहुल गांधी का स्वागत कार्यकर्ता करेंगे। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष आयुध निर्माण गन फैक्ट्री एवं इंडो-रसियन रायफल्स प्राइवेट लिमिटेड कोरवा का निरीक्षण करेंगे। वहीं, मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल और परिसर में स्थित इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुंशीगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी राहुल गांधी मुलाकात कर सकतें हैं। एएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि राहुल गांधी के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी पूरी है। संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जनता को सौंपेगे करीब चार करोड़ की स्वास्थ्य सुविधा
मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में कॉर्डियोलॉजी विभाग में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा अमेठी की जनता के साथ आसपास के जिलों के मरीजों को मिलेगी। संजय गांधी मेमोरियाल ट्रस्ट की ओर से अस्पताल में करीब चार करोड़ की लागत से कार्डियोलॉजी विभाग में ओपेन हार्ट सर्जरी के लिए माड्यूल ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू और आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। जिले सहित आसपास के जनपदों में यह सुविधा नहीं थी। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन सुविधाओं का लोकार्पण कर जनता को सर्मपित करेंगे। अस्पताल के सीईओ ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निरीक्षण व उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निरीक्षण के दौरान विभागाध्यक्षों से भी राहुल गांधी बात कर जानकारी लेंगे।
राहुल गांधी का कार्यक्रम
सुबह 8.30-10:30 बजे तक कार्यकर्ताओं के साथ भेंट-मुलाकात, भुएमऊ गेस्ट हाऊस, रायबरेली
दोपहर 12:15 गन फैक्ट्री एवं इंडो-रसियन रायफल्स प्रा.लि., कोरवा अमेठी का भ्रमण
दोपहर 2.30 बजे ओपेन हार्ट सर्जरी के ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन एवं इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का भ्रमण, संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज, अमेठी
शाम 3.20 बजे एयरपोर्ट लखनऊ के लिए प्रस्थान