मुख्य सचिव ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट व डिफेंस नोड-लखनऊ के कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

मुख्य सचिव ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट व डिफेंस नोड-लखनऊ के कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण



दिनांकः 30 अप्रैल 2025

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने भटगांव (लखनऊ) में ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट व उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर के डिफेंस नोड-लखनऊ के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

        अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों की प्रगति पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट व डिफेंस नोड-लखनऊ का उद्घाटन रक्षा मंत्री द्वारा दिनांक 11 मई, 2025 को प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त लखनऊ डिफेंस नोड में एयरोलॉय टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) द्वारा स्थापित नये संयंत्रों का उद्घाटन किया जायेगा और रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के डीपीएसयू की डिफेंस टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम (डीटीआईएस) का शिलान्यास किया जायेगा। इससे स्थापित होने वाली इंडस्ट्रीज को मैटेरियल टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसका फायदा डिफेंस कॉरिडोर के अंतर्गत स्थापित इंडस्ट्रीज को अपने उत्पाद बेहतर बनाने और सर्टिफिकेशन के बाद उत्पाद की मार्केटिंग में मिलेगा।

        उन्होंने कहा कि उद्घाटन व शिलान्यास उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। इससे न केवल विश्व पटल पर उत्तर प्रदेश को नई पहचान मिलेगी, बल्कि रोजगार के नवीन अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम के दृष्टिगत अवशेष कार्यों को समय रहते पूरा कर लिया जाये, साथ ही भव्य उद्घाटन की तैयारियां भी तेजी से सुनिश्चित करायी जाये। उद्घाटन के उपरांत दुनिया की सबसे उत्कृष्ट एवं विध्वंसक ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन लखनऊ में शुरू होगा।

         इससे पूर्व, उन्होंने ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट व एयरोलॉय टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की यूनिट का भ्रमण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर यूनिट के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

         बैठक में अवगत कराया गया कि दिसंबर, 2021 में 80 हेक्टेयर भूमि को निःशुल्क ब्रह्मोस को आवंटित किया गया था तथा आज साढ़े तीन वर्षों से कम की अवधि में इसका संचालन शुरू हो रहा है।

         ब्रह्मोस को भूमि आवंटन के साथ ही 20 हेक्टेयर भूमि का आवंटन ऐरोलॉय टेक्नोलॉजी को दिसंबर, 2021 में किया गया, जिसका प्रथम चरण में 320 करोड़ रुपये का निवेश पूर्ण हो रहा है। इस उद्यम के प्रोडक्ट का इस्तेमाल चंद्रयान प्रोजेक्ट एवं लड़ाकू विमानों आदि में किया जाता है।

          निरीक्षण एवं बैठक के दौरान डायरेक्टर जनरल ब्रह्मोस डॉ0 जयतीर्थ आर0 जोशी, पीटीसी इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सचिन अग्रवाल सहित यूपीडा के एसीईओ हरि प्रताप शाही, जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी0 व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies