मुख्य सचिव ने जेवर एयरपोर्ट के कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण ।
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

मुख्य सचिव ने जेवर एयरपोर्ट के कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण ।



दिनांकः 30 अप्रैल 2025

लखनऊ/गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आज जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न एजेंसियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर निर्माण कार्यों की स्थिति की जानकारी ली।

      अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देशित किया कि एयरपोर्ट के शेष निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, और इसके तहत उड़ान संचालन की अंतिम समय सीमा शीघ्र घोषित की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट परियोजना की नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाए तथा निर्माण की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार एवं व्यापार के नए अवसर सृजित करेगा।

      बैठक के उपरांत मुख्य सचिव ने टर्मिनल भवन, कार्गो स्थल एवं अन्य निर्माणाधीन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

      बैठक में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL), टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को रनवे, टर्मिनल भवन, कार्गो सुविधाओं सहित अन्य बुनियादी ढांचे की प्रगति से अवगत कराया।

      उल्लेखनीय है कि पूर्व निर्धारित समयसीमा में उड़ान संचालन प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित था, किंतु निर्माण कार्यों में हुई देरी के कारण यह संभव नहीं हो सका। अब, मुख्य सचिव के निरीक्षण के उपरांत संचालन की स्पष्ट टाइमलाइन तय होने की संभावना प्रबल हो गई है।

        निरीक्षण एवं बैठक के दौरान यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर श्री मनीष कुमार वर्मा, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी/नोडल अधिकारी जेवर एयरपोर्ट श्री शैलेंद्र कुमार भाटिया, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ श्री क्रिस्टोफ सैल्मन, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुश्री किरन जैन, उपजिलाधिकारी जेवर श्री अभय कुमार सिंह सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies