प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) कार्यदाई संस्थान(सी एसआई एल) के तत्वावधान मे जनपद बलिया के नगरा बाज़ार सड़क के चौड़ीकरण के लिए भूमि पूजन किया गया।तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद को प्राप्त जानकारी के अनुसार हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि कार्यदायी संस्थान(सी एसआई एल) के डायरेक्टर रमेश सिंह और रसड़ा विधायक उमाशंकरसिंह जी के सुपुत्र प्रिंस यूकेश सिंह के द्वारा रविवार को जनपद बलिया के नगरा बाजार सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि पूजन किया गया।जिसमे इस ऎतिहासिक नगरा सड़क के कार्य शुभारंभ में जयप्रकाश जायसवाल (भाजपा जिला संयोजक, आईटी विभाग बलिया), रितेश यादव, पिंटू यादव, मुकेश सिंह, निर्भय प्रकाश, अखिलेश कुशवाहा, संजय सोनी पत्रकार बन्धु आदि स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।