प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी)तहसील सिकंदरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालूपुर में 01 अप्रैल को लगी भीषण आग मे बालूपुर के पंचायत भवन के दक्षिण की ओर राजभर बस्ती पूरी तरह से आग के आगोश में समा गई थी।जिसमे लगभग 18 झोपड़ियां आग के गाल में समा गई थी।आग मे भैंस,बकरी,साइकिल,मोटरसाइकिल,दरवाजा,खिड़की,ज्वेलरी,नगदी,बर्तन,अनाज,कपड़े इत्यादि आग लगी में जल कर राख हो गया।आज रविवार को प्रधान प्रतिनिधि चंदन शाह द्वारा घटना में पीड़ित राजभर बस्ती के परिवारों को आवश्यक समान दे कर कृतज्ञतता का कार्य किया गया।जिसमे अग्नि पीड़ितों में महिलाओं को साड़ी,उनके घर के जले दरवाजा,खड़िया, इत्यादि अनेक आवश्यक सामान दे कर काफी सहयोग किया।प्रधान प्रतिनिधि चंदन शाह ने जानकारी देते हुए पत्रकार रमजान अहमद को बताया कि आगे भी हम इनकी मदद करेंगे।इस मौके पर गांव के सम्मानित व्यक्तियों मे नरेंद्र बहादुर वर्मा, तेज प्रताप वर्मा, जितेंद्र श्रीवास्तव, राज नारायण शर्मा, राहुल कनौजिया, मुकेश शाह, ओमप्रकाश तिवारी, सिपाही राजभर, संजय गौड़, बृजेश लाल श्रीवास्तव, राजवंशी पासवान, प्रवीण तिवारी, मनू चौधरी, राजन राजभर, किशन साह के साथ ही गांव के मशहूर गायक रंगरसिया सुगनवा इत्यादि मौजूद रहे।