बीते 23 मार्च को संगम किला घाट के पास यमुना में छलांग लगाकर छात्र दिव्यांशु सिंह (17) के आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि दिव्यांशु का अपने से 10 वर्ष बड़ी युवती से दोस्ती थी। युवती और परिजनों की ओर से रुपये और गहने ऐंठने से प्रताड़ित होकर उसने छलांग लगाई है। मामले में कीडगंज पुलिस ने युवती रत्ना सिंह उसके पिता ज्ञान सिंह, मां ऊषा सिंह, भाई शिवाजी उर्फ दिग्विजय के अलावा रिश्तेदार कपिल देव पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को शिकायत में खीरी के चांद खम्हरियां खूंटा निवासी राजेश कुमार ने बताया, बेटा दिव्यांशु फाफामऊ के शांतिपुरम में रहकर पढ़ाई करता था। इसी बीच कपिल देव के माध्यम से उसकी दोस्ती रत्ना से दोस्ती हो गई। आरोप है कि युवती ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर 1.40 लाख नकद और कुछ पैसे ऑनलाइन ले लिए। इस षड़यंत्र में रत्ना के साथ उसके माता-पिता, भाई के साथ रिश्तेदार भी शामिल हैं। 22 मार्च को कपिल दिव्यांशु को रत्ना से मिलने के लिए साथ ले गया। इसके बाद से बेटा घर नहीं लौटा।
अगले दिन 23 मार्च को यमुना में उसका शव मिला। 11 अप्रैल को दोस्तों से पता चला कि उक्त आरोपी दिव्यांशु का मानसिक, आर्थिक और शारीरिक शोषण कर रहे थे।
धमकाकर आत्महत्या के लिए बनाया दबाव
शिकायत में राजेश ने बताया कि कपिल ने दिव्यांशु को युवती की शादी एवं हल्दी समारोह में एक मार्च को भी बुलाया। आरोप है कि उस दिन एक लाख रुपये और गहने ले लिए। यही नहीं, रात भर उसे कब्जे में रखा। इसके अलावा पैसे नहीं देने पर दिव्यांशु और परिवार को बदनाम करने का डर दिखाते रहे। दबाव में होने की वजह से बेटा आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया।