प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) थाना मनियर अंतर्गत बुधवार को शॉर्ट सर्किट से निकाली चिंगारी किसानों के लिए आफत का पहाड़ टूट गया। लगी आग में किसानों का करीब 10 बीघा फसल जलकर खाक हो गया। तहसील पत्रकार मिस आरती को प्राप्त जानकारी के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव में करीब साढ़े दस बजे गेहूं की फसल में आग लग गई ।
आग लगते ही किसान दौड़कर आग बुझाने का प्रयास किये। इसी बीच किसी के खेत में कंम्पाइन चल रही थी जिसने आग लगे खेत से कुछ दूरी पर फसल को काटकर आग को आगे बढ़ने से रोक दिया गया।बताया जाता है कि आग की घटना में शंकर वर्मा का एक बीघा,भैरवनाथ वर्मा का एक बीघा,वशिष्ठ मुनि उपाध्याय का 6 बीघा एवं जीतन राजभर का करीब दो बीघा गेहूं का फसल जलकर खाक बन गया।लोगों ने जानकारी दी कि फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई,लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया।