रानीगंज बाजार में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की शाम बादशाहपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने कर सवार को टक्कर मारने के बाद असंतुलित होकर भागने के दौरान ई-रिक्शा मोटरसाइकिल सवार हुआ बाजार में खड़े लोगों को टक्कर मारा था इसके बाद श्री माइक्रो फाइनेंस कंपनी रानीगंज में काम करने वाले सुंदरम पांडेय पुत्र महेंद्र पांडेय निवासी गोहिया मिर्जापुर व उसके साथी रामबाबू निवासी प्रयागराज की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में पांच लोग घायल हो गए थे, जिसमें विकास सरोज, नीरज सरोज और विशाल गौतम की प्रयागराज में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। हादसे में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। अभी दो की हालत नाजुक बनी हुई है। रानीगंज थाना क्षेत्र की कायस्थ पट्टी गांव निवासी अधिवक्ता नीरज सरोज (40) पुत्र मिथलेश सरोज की उपचार के दौरान मौत हो गई। वह दो भाइयों में बड़ा था। पत्नी राजश्री का रो-रोकर बुरा हाल है। छोटे भाई किशन सरोज और एक बहन प्रीति की शादी नहीं हुई है। नीरज के पिता पुलिस विभग में दरोगा हैं और वह रायबरेली में तैनात हैं।
रानीगंज के कायस्थ पट्टी गांव निवासी ई रिक्शा चालक विजय सरोज (35) पुत्र महादेव सरोज की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार में पत्नी संगीता देवी और मां शांति देवी और दो भाई हैं। बड़ा भाई अंग्रेज सबसे छोटा है। विजय को इसके एक बेटी व दो बेटे हैं। बड़ी बेटी सिमरन 12 वर्ष, बेटा आयुष 8 और हंस 6 वर्ष है। पिता गांव में खेती किसानी करते हैं।
विशाल गौतम (35) पुत्र सुरेश गौतम निवासी मडि़याहू जौनपुर है। यह श्री माइक्रो फाइनेंस कंपनी रानीगंज में रिकवरी का काम करता था। अपने साथी सुंदरम पांडे व रामबाबू के साथ सब्जी लेने के लिए गया हुआ था । विशाल की भी इलाज के दौरान प्रयागराज में मौत हो गई।
नीरज और विजय में थी गहरी दोस्ती
अधिवक्ता नीरज सरोज वा ई रिक्शा चालक विजय सरोज दोनों में गहरी दोस्ती थी। दोनो ई रिक्शा पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान डंपर कॉल बनकर आई और ई रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर प्रयागराज में बुधवार को उनकी मौत हो गई। नीरज सरोज जिला न्यायालय प्रतापगढ़ में प्रैक्टिस करते थे।