गोण्डा-विकासखण्ड रूपईडीह के ग्राम कशमिरवा(पुरैनिया) के निवासी जुगला शरन शुक्ला ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में गाटा संख्या 352अ/ 1.3110 हेक्टर भूमि सरकारी कागजात खतौनी में राज्य सरकार के नाम दर्ज कागजात है उक्त भूमि पर चन्द्र भूषण पाण्डेय ,गिरवर दयाल पाण्डेय , अरुन कुमार पाण्डेय पुत्र भगौती प्रसाद पाण्डेय यह तीनों भाई अपने दबंगई के बल से कृषि का कार्य करते चले आ रहे हैं और गाटा संख्या 352ब/1.6090 हेक्टेयर भूमि को भी फर्जी तरीके से अपने नाम भी करवा लिए हैं यदि 12 साल का रिकार्ड देखा जाए तब सब क्लियर हो जाएगा कि किस तरीके से फर्जी नाम खतौनी में करवाया गया है। जुगला शरन शुक्ला ने सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने हेतु कई बार जनसुनवाई ,सीएम हेल्पलाइन 1076, तहसील दिवस में मुख्य राजस्व अधिकारी से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई ।अब इसकी शिकायत जिलाधिकारी और
उपजिलाधिकारी से की है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि टीम गठित करके अवैध कब्जा हटाया जाएगा और कार्यवाही की जायेगी।