प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) के जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र ने चयनित क्षेत्र के अंत्योदय लाभार्थियों को प्रति कार्ड 35 किलो अनाज दिया जायेगा।ब्लॉक रसड़ा पत्रकार अब्दुल रहमान द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 किलो गेहूं,14 किलो चावल और 7 किलो बाजरा प्रत्येक लाभार्थियों को दिया जाएगा। जिन क्षेत्रों को यह लाभ मिलेगा उनमें मनियर,बांसडीह,सहतवार,बेरुआरबारी और रेवती विकास खण्ड शामिल हैं। जानकारी के अनुसार पात्र गृहस्ती लाभार्थियों को एक यूनिट पर 5 किलो अनाज मुफ्त मिलेगा। जिन कार्ड धारकों का अंगूठा ई मशीन पर वेरिफाई नहीं करेगा उनको 25 मार्च से मोबाइल ओटीपी द्वारा अनाज देने की व्यवस्था की जाएगी। अनाज वितरण की यह प्रक्रिया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत होगी।