विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता तथा मंडल के सभी जिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में मंडलीय समीक्षा बैठक
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता तथा मंडल के सभी जिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में मंडलीय समीक्षा बैठक

 


मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता तथा मंडल के सभी जिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में मंडलीय समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में संपन्न हुई जिसमें सभी संबंधित विभागों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई।


सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी ली गई तथा सभी जनपदों में चाइल्ड डेथ को रोकने के दृष्टिगत उनके कारणों को समझने तथा उनके निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को टीकाकरण एवं किसी भी सीएचसी अथवा पीएचसी में दवाओं की आपूर्ति में कमी न होने पाए यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। 


शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस करने से रोकने हेतु सभी सरकारी डाक्टरों एवं नर्सिंग होम से एफिडेविड लेने के पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में अभी तक कितने लोगों ने एफिडेविड दे दिए हैं उसकी जानकारी भी ली गई तथा जिन्होंने अभी तक नहीं दिए हैं उनसे अति शीघ्र एफिडेविड लेने को कहा गया।


उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अपने अपने तहसील के एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार कोर्ट पर पेंडिंग केसेज के निस्तारण हेतु अभियान चलाते हुए संबंधित अधिकारियों को मासिक डायरी मेंटेन करने के भी निर्देश दिए जिसके अंतर्गत कोर्ट वाले दिन यदि किसी कारण वश कोर्ट का काम बाधित होता है तो सम्बंधित अधिकारी उसपर एंट्री कर कारण लिखे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि होली के बाद वह सभी जनपदों में औचक निरीक्षण कर वहां पर रिकॉर्ड रूम, कोर्ट के दस्तावेजों, जनता दर्शन तथा योजनाओं संबंधित रजिस्टरों का मुआयना करेंगे।


साथ ही सभी जिलों के उपस्थित अपर जिला अधिकारियों को अपने जनपद की कोई भी दो तहसीलों को चुनकर वहां पर कोर्ट के लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु विस्तृत निरीक्षण करने के निर्देश दिए जिसके अंतर्गत बंटवारा, धारा 24, धारा 80 तथा कितने डिस्प्यूटेड केसेस

पर जजमेंट दिया जा चुका है एवं कितने अनडिस्प्यूटेड केसेज 45 दिन के बाद भी लंबित हैं उनकी एक आख्या बनाकर वित्तीय वर्ष खत्म होने के पश्चात् एप्रैल फर्स्ट वीक में उनके समक्ष प्रस्तुत करना होगा।


मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत मंडल के कुल वार्षिक लक्ष्य 6000 के सापेक्ष बैंकों को 5691 प्रेषित आवेदनों की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रयागराज में 3000 के सापेक्ष 779 तथा कौशांबी में 1000 के सापेक्ष सिर्फ 484 आवेदनों को बैंक में प्रेषित किए जाने पर नाराज़गी व्यक्त की तथा संबंधित अधिकारियों को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्य करने के निर्देश दिए।


वित्तीय वर्ष 2024-25 में निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में निर्धारित समय के उपरांत भी प्रयागराज में 16 प्रकरण लंबित पाए जाने पर ज्वाइंट डायरेक्टर इंडस्ट्रीज को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए गए। गोवंश हेतु बोये जाने वाले हरे चारे की सूचना की समीक्षा के दौरान मंडल में निराश्रित गोवंशों की अनुमानित संख्या 76692 बताए जाने पर मंडलायुक्त ने सभी गोवंशों हेतु अधिक से अधिक मात्रा में हरे चारे

तथा गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी, शेड इत्यादि की व्यवस्था हर गो आश्रय स्थल में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


कर करेत्तर की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिन विभागों द्वारा कर वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली नहीं हो पाई है उन्हें एक कार्ययोजना बनाकर शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अवैध खनन पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हर जगह कैमरा लगा हो यह सुनिश्चित करते हुए जहां भी अवैध खनन की शिकायत होती है वहाँ कैमरे के माध्यम से साक्ष्य इकट्ठा करते हुए सम्बंधित पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies