क्या है इसके पीछे राज ? आखिर कब तक होता रहेगा महिलाओं के साथ दरिंदगी ?
प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) नगरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि नगरा के सरयां गुलाबराय गांव में एक युवती का शव जामुन के पेड़ से लटकता हुआ मिला है। टहलने गए गांव वालों की नज़र जैसे ही पेड़ पर लटकते हुए शव पर गई, पूरे गांव में हलचल मच गया। ग्रामीणों ने फौरन इस घटना की ख़बर पुलिस को दी। घटना की सूचना पाते ही तत्काल फील्ड यूनिट, स्थानीय पुलिस, क्षेत्राधिकारी रसड़ा व एडिशनल एसपी और एसपी ओमवीर सिंह मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार सैयद सेराज अहमद ने बताया कि युवती का शव ज़मीन से क़रीब 6 से 7 फीट की ऊंचाई पर पेड़ से रस्सी के द्वारा लटका हुआ था और उसके दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए थे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवती के माता पिता दो दिन पहले ही इलाज के लिए पीजीआई लखनऊ गए हुए हैं। युवती घर पर अकेली थी। युवती के घर के किचन में आटा और सामान बिखरा हुआ था। युवती की हत्या किसने और क्यों की इसकी तहकीकात पुलिस द्वारा किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला का खुलासा हो पाएगा।