प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आदरणीय संजय मिश्रा जी का नगर पंचायत नगरा में हजारो कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया। इस काफिले में परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मा०दयाशंकर सिंह जी , मा० दानिश आजाद अंसारी जी (मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार), मा०आनन्द स्वरूप शुक्ला जी पूर्व मंत्री, मा०नीरज शेखर जी सांसद राज्य सभा,श्री भगवान पाठक जी पूर्व विधायक, नगर पंचायत के नेता श्री मिलन राम जी उपस्थित रहे,तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि नगरा पृथ्वीराज चौहान चौक पर गगन भेदी नारों से गुजमान हो गया, मुख्य रूप से छोटे भाई फतेह बहादुर सिंह, राजेश पाण्डेय जी सभासद,लाल बहादुर सिंह सभासद,दीपक ठाकुर जय प्रकाश जायसवाल जी, रामायन ठाकुर ,,राजू चौहान, सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने सहभागिता किया।