प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी)दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकारों की स्वाभिमान और सुरक्षा को बढ़ाते हुए एक बार फिर पत्रकारों के सम्मान को ऊंचा उठाया है।रसड़ा तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए यूपी पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हर पत्रकार को अपने विचारों को व्यक्त करने की पूरी आजादी है। संविधान के अनुच्छेद 19(1) के अनुसार पत्रकारों को यह हक दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सिर्फ और सिर्फ सरकार की आलोचना के लिए किसी पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जाना चाहिए।