प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी)मनियर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीलूई के फतेहपुर के पास रविवार को कार एवं ठेले में हुई जोरदार टक्कर। ठेला चालक की हुई मौत।
ब्लॉक पत्रकार रमजान अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि रविवार की शाम करीब 7:30 बजे कार और ठेला मे टक्कर हो गई। जिसमें ठेला सवार भूसी राजभर 45 वर्ष पुत्र बसावन राजभर निवासी मलाहू टोला थाना मनियर बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में ठेला चालक को लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया।जहां गंभीर स्थिति होने के कारण डॉक्टरों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बताया जाता है कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्नी चिंता देवी पुत्र,मुकेश,मंटू,सरोज व सुनील का रोते-रोते बुरा हाल है। बताया जा रहा है की भूसी राजभर पीलूई के तरफ से फल बेचकर अपने गांव मलाहूटोला आ रहा था कि मनियर से सिकंदरपुर की तरफ जा रही कार से उसके ठेले में जोरदार टक्कर हो गई।कार,ठेले से टकराकर सड़क के किनारे गोबर के ढेर में फंस गई। जिसे जेसीबी से निकलवाया गया। कार को पुलिस अपने कब्जे में ले ली है।