रावतपुर थाना क्षेत्र के विकासनगर में पोते के पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने 80 वर्षीय दादी की जान ले ली। घटना के वक्त वह घर के आंगन में टहल रही थीं। कुत्ते ने उनके पेट तथा शरीर के अन्य अंगों को नोच खाया था। वारदात के वक्त उनका पोता व बहू अपने कमरे में आराम कर रहे थे। पार्षद की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम कुत्ते को अपने साथ ले गई। सूचना पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पत्र लेकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मोहनी त्रिवेदी (80) अपनी बहू किरन व पोते धीरप्रशांत त्रिवेदी के साथ विकासनगर में रहती थीं। जो पेंशनर थी। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि हाल ही में मोहनी और उनकी बहू किरन का पैर फैक्चर हो गया था।
दोनों के पैर में प्लाटर लगा हुआ था। बीते 14 मार्च की देर रात मोहनी घर के आंगन में टहलने के लिए निकलीं। तभी आंगन में बैठे पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने उनके ऊपर हमला कर दिया। इससे पहले कि परिजन कुछ समझ पाते कुत्ते ने उनकी गर्दन, पेट, हाथ समेत शरीर के अन्य हिस्सों को नोंच खाया।
करीब दो घंटे बाद उनका पोता सोकर उठा तो उसे घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उसने अपने चचेरे भाई और क्षेत्रीय पार्षद राजकिशोर यादव को सूचना दी।
नगर निगम की टीम और पुलिस फोर्स संग मौके पर पहुंचे पार्षद ने हिंसक कुत्ते को अपने कब्जे में लेे लिया। वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने पत्र लेकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अगले दिन परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया।