प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) हृदय को झकझोर देने वाली दुःखद खबर मिली है। बलिया नगर विधानसभा के ग्रामसभा जीराबस्ती में तुला बाबा ब्रह्म स्थान के पास बिजली का तार टूटकर पानी में गिर जाने के कारण करेंट की चपेट में आने से सेंट जेवियर्स स्कूल बलिया की दो सगी बहनों की असमय मृत्यु हो गई। यह घटना अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक है।
दिवंगत दोनों मासूम बच्चियों की आत्मा की शांति के लिए गांव क्षेत्र के लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए, शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुःख को घड़ी में,सहन शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस दुःख भरी घटना से पूरा क्षेत्र शोक संतप्त है।