उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक होमगार्ड जवान की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिजन बेहाल हो गए हैं। घटना के बाद गांव में तनाव है। जानकारी के अनुसार, जेठवारा थाना इलाके के बिकरा गांव में होमगार्ड शिवराम पटेल का शव खेत में मिला है। सोमवार शाम को शिवराम पटेल बाघराय थाने में ड्यूटी के लिए निकले थे। उनका शव उनके घर से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक खेत में मिला। हत्यारों ने हथौड़ी से कुचलकर उनकी हत्या कर दी। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात बदमाशों ने शिवराम की हत्या करने के बाद उनके शव को खेत में फेंक दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।