प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) विधानसभा सिकंदरपुर के थाना मधुबन अंतर्गत धरमपुर कसायर(कैथोली) गांव मे जमीनी विवाद को लेकर ब्राह्मण समाज द्वारा गोंड जनजाति महिलाओं और उनके लोगों पर जानलेवा हमला किए जाने की बात सामने आ रही है। यह बहुत ही निंदनीय घटना है।सिकंदरपुर तहसील पत्रकार कुमारी आरती को प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जनपद के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मधुबन थाना क्षेत्र के धरमपुर कसायर (कैथौली) गांव में जमीनी विवाद को लेकर ब्राह्मण समाज द्वारा गोंड जनजातीय महिलाओं और उनके लोगों पर जानलेवा हमला किया गया।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार अपराधियों ने लाठी/ डंडों से महिलाओं को जमीन पर गिरा गिरा कर मारा।सरकार को इस पर सख्त से सख्त ऐक्शन लेना चाहिए और जो भी अपराधी हो उस पर ऑन द स्पॉट निर्णय लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर देना चाहिए ।
क्या उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है ..?
भाजपा सरकार में दलित आदिवासीयों पर अत्याचार चरम सीमा पर है। लोगों ने कहा नहीं चाहिए ऐसी सरकार।