प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) थाना दूबहड़ अंतर्गत विद्युत खंभे पर चढ़ें लाइनमैन की हुई मौत।प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि घटना स्थल के क्षेत्र में कई दिनों से विद्युत सप्लाई बाधित थी।लाइट नहीं आ रहा था। जिसको ठीक करने के लिए लोगों ने लाइन मेन को शिकायत की।लाइन मेन विद्युत खंभे पर चढ़ कर लाइन सप्लाई का कैनेशन कर ही रहा था कि उसी वक्त लाइट सप्लाई आ गई। जिसके बाद लाइन मेन विद्युत के चपेट में आ गया।और उसकी वहीं मृत्यु हो गई।परिजनों ने इस घटना को विद्युत विभाग की घोर लापरवाही बता रहे हैं।परिजनों ने थाने में किया प्रदर्शन, मुआवजे की कर रहे हैं मांग।प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जनपद के विद्युत उपकेंद्र दुबहद के 25 वर्षीय लाइनमैन रिंकू यादव की करंट लगने से मौत हो गई। घटना कछुआ ग्राम सभा के ढोंढा साव के पोखरा पूर्वे की है।बताया जाता है कि रिंकू यादव बिजली का फाल्ट ठीक कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बिजली का प्रवाह शुरू हो गया। करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।शुक्रवार को मृतक के परिजन और ग्रामीण दुबहर थाने पहुंचे। उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के कार्यपालक अभियंता मूलचंद शर्मा थाने पहुंचे।विद्युत उपकेंद्र का संचालन ग्लोबल टेक क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास है। कंपनी के सुपरवाइजर पियूष त्रिपाठी ने नियमानुसार सुविधाएं देने का आश्वासन दिया। परिजनों और ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।