प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) बलिया पुलिस अधीक्षक ओम वीर सिंह ने मीडिया को बताया कि दिनांक 16.09.2025 की शाम लगभग 4:00 बजे डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें यह बताया गया था कि एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। इस सूचना पर तत्काल मजरूब को परिजन व स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से बलिया सदर अस्पताल लेकर गए एवं उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मऊ अस्पताल लेकर गए, जहां से उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में ले जाते वक्त मजरूब की मृत्यु हो गई। मृतक देवेंद्र यादव देवरिया जिले के एक कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक थे। जानकारी में ज्ञात हुआ है कि उनके संकुल में बैठक थी। जिसमें मृतक के विद्यालय की ही एक अध्यापिका भी साथ में आ रही थी कि बेल्थरा रोड कस्बे से पहले ही 03 मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके बाइक पर बैठी महिला की गर्दन पर हाथ डाला जिसमें उन्होंने प्रतिवाद किया। जिस पर बाइक पर सवार 01 बदमाश द्वारा गोली चला दी गई थी। मृतक का शव उनके आवास पर मौजूद है। प्रकरण में एफआईआर पंजीकरण की कार्यवाही कर इसमें 04 पुलिस टीमें जांच हेतु लगा दी गयी हैं। जो भी टेक्निकल सीसीटीवी और मैन्युअल सारे तरीकों से घटना के अनावरण का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ओम वीर सिंह ने मीडिया को बताया कि अपराधियों के विरुद्ध जल्द ही कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
