प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) नगरा के सुल्तानपुर मस्जिद में अमन और शांति से पढ़ी गई अलविदा जुमा की नमाज़, ज़िला संवाददाता सैयद सेराज अहमद ने मुल्क की अमन, शांति और भाईचारे के लिए की खुसूसी दुआ।ब्लॉक पत्रकार खुर्शीद आलम ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि बलिया के नगरा ब्लॉक अंतर्गत सुल्तानपुर गांव की मस्जिद में बड़े ही अमन और शांति के साथ अलविदा जुमा की नमाज़ अदा की गई। जुमा की नमाज़ में सुल्तानपुर गांव के अलावा पहेंसर, बहोरापुर, सरया और बछईपुर चट्टी के लोग भी शामिल रहे। वहीं शाम को अफ्तार के वक्त सुल्तानपुर गांव के प्रधान पद के प्रत्यासी श्री नग नारायण सिंह जी के द्वारा मस्जिद में अफतार का प्रबंध किया गया जिसमें आस पास के गांव के सभी मुसलमान भाई भी शामिल रहे। श्री नगनारायण सिंह और उनके बेटे धीरज सिंह भी मुसलमान भाइयों के साथ बैठकर अफ्तार किया। मस्जिद की इमाम हाफिज मोहम्मद आलम साहब ने मुल्क की अमन, शांति,भाईचारे और एकता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। गांव की तरक्की और हिफाज़त के लिए भी दुआ किया गया। अफ्तार में ईदु अंसारी, इकबाल शाह, महबूब आलम, साहिल अंसारी, रिज़वान अंसारी, इंसाफ अंसारी,खुर्शीद आलम ,सैयद सेराज अहमद,एखलाक शाह उर्फ दरोगा, नसरुद्दीन, निजामुद्दीन, अहमद अंसारी, हसनैन शाह, शहज़ाद शाह,डब्लू अंसारी, जुम्मराती शाह, इत्यादि लोग शामिल रहे।