प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) थाना सिकंदरपुर अंतर्गत ग्राम सभा काजीपुर में सरकारी समिति खाद एवं रसद विभाग की गाड़ी से रसद उतारते समय एक मजदूर की हुई मौत। काजीपुर निवासी लक्ष्मी कुमार पासी(धन जी) ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि विकास खण्ड मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत काजीपुर में दिनांक 16 सितंबर दिन मंगलवार को शाम 4.50 बजे सरकारी समिति खाद एवं रसद विभाग की गाड़ी से रसद उतारते समय काजीपुर निवासी श्रवन पासी (आयु 43) पुत्र स्व० महेश पासी की मृत्यु हो गई, बताया जाता है कि मृतक श्रवण पासी अपने पीछे पत्नी राजरानी,पुत्र मिथुन,बंटी,आकाश(पिलधारी),पुत्री रूपा देवी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। परिवार के गुजर बसर उन्हीं के कंधों पर था। इस घटना से परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया है।
