प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी)बलिया में उठ रही मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग लेकिन एक भ्रष्ट डॉक्टर को हटाने में बड़े-बड़े लोग असफल हैं। डॉक्टर के उपस्थित न रहने के कारण कई मरीज तोड़ रहे हैं दम। ब्लॉक मनियर पत्रकार रमजान अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि जिला अधिकारी बलिया ने प्रभारी सीएमओ को स्वयं निरीक्षण कर व्यवस्था देखने एवं उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए।बताया जाता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर स्वयं बीमार है।कैसे रोगियों का इलाज करेगा? विशेष परिस्थिति में डॉक्टर, मरीजो के पहुंचने के कम से कम आधा घंटा विलम्ब से पहुंचते हैं। भाकपा माले के नेता वशिष्ठ राजभर एवं परिवर्तन युथ के विनय कुमार सिंह मिंटू ने जिला अधिकारी बलिया को 17 मार्च को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर की दुर्व्यवस्था का वर्णन किया गया है एवं गंभीर आरोप लगाए गए हैं ।आरोप है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी डॉक्टर दिग्विजय कुमार अस्पताल पर नहीं रहते हैं।वह सिकंदरपुर निवास करते हैं जिसके कारण दर्जनों मरीज प्राथमिक इलाज न होने के कारण दम तोड़ दिए हैं।बताया जाता है कि बीते तीन दिन पहले मनियर कस्बे के एक नौजवान अंशु सिंह अस्पताल पर स्वयं ई रिक्शा से पहुंचकर इलाज कराने आया और अस्पताल पर आने के बाद डॉक्टर की अनुपस्थिति में दम तोड़ दिया। इसकी सूचना जिला अधिकारी बलिया को विनय कुमार सिंह ने मोबाइल के जरिए दी। विगत रविवार की रात में भूसी राजभर पुत्र बसावन राजभर सड़क दुर्घटना में घायल हो गया जिसे इलाज कराने लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर ले आये और डॉक्टर की अनुपस्थिति में इलाज न होने के कारण उसे जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया जो जिला अस्पताल में पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। डॉक्टर दिग्विजय कुमार के प्रभार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर दर्जनों मरीज दम तोड़ चुके हैं। अब तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर मौतघर बनता जा रहा है। अस्पताल की इस दुर्व्यवस्था के खिलाफ लगातार महीनों से उच्च अधिकारियों के यहां शिकायत की गई एवं धरना प्रदर्शन होता रहा बावजूद सिर्फ आश्वासन की घूंटी पिलाकर मामले को ठंडा बस्ता में डाल दिया जाता है। बताया जाता है कि कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती जिससे डॉक्टर दिग्विजय कुमार का मनोबल बढ़ा हुआ है। नेता द्वारा जिला अधिकारी से निवेदन किया गया है कि डॉक्टर दिग्विजय कुमार की तबादला कराकर मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाय। शिकायत की प्रति मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया को भी सौंपा गया है।