रिपोर्ट---- मनोज तिवारी अयोध्या
कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की परीक्षाएं आज सोमवार से शुरू हो गई हैं। जो 12 मार्च 2025 को समाप्त होगी। प्रश्न पत्रों की केंद्र बार कोडिंग की नई व्यवस्था की गई है।इस बीच प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने यूपी के परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी पूर्ण आत्मविश्वास, धैर्य और पूरी क्षमता के साथ इस परीक्षा रूपी महोत्सव में सहभाग करें। परीक्षा को अपनी दिनचर्या का एक सहज हिस्सा मानकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। मां सरस्वती की कृपा आप सभी पर बनी रहे, आप सभी सफल हों, इस हेतु अनेकानेक मंगलकामनाएं मुख्यमंत्री ने दी।अयोध्या धाम के परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों के लिए चुनौती पूर्ण रहा ।क्योंकि प्रयागराज से कुंभ स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री राम लला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। अयोध्या धाम में परीक्षा देने पहुंच रहे परीक्षार्थियों को खचाखच भीड़ के कारण तीन परीक्षा केदो पर प्रशासनिक पाबंदियों का भी सामना करना पड़ा। किंतु शिक्षा विभाग ने पूर्व से आयोजित यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रही, नोडल अधिकारी डीआईओएस डॉ पवन तिवारी ने बताया कि जनपद में 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली में हाईस्कूल व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न होगी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
