कौशाम्बी: गुरौली पुलिस चौकी क्षेत्र के राम कुशल पुत्र बाबूलाल की माता के ऊपर गांव के शिवपूजन ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था जिस पर राम कुशल पुलिस चौकी गरौली पहुंचा शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की जिस पर चौकी इंचार्ज विमल कुमार ने रुपए की डिमांड की कर दिया उसने पुलिस को रुपया देने से इनकार कर दिया जिस पर उसे थाने के अंदर घसीट कर लात जूता डंडों से पीटा गया है उसके छाती पर चढ़कर मारपीट की गई और थाने के अंदर उसे मुर्गा बनाया गया है जिससे पीड़ित को चोट आई है इतना ही नहीं मारपीट के बाद उसे पुलिस चौकी में बंद कर दिया गया है मामले की शिकायत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से किया जहां 7 दिन बीत चुके हैं अभी तक मेडिकल नहीं हुआ ना तो जांच हुआ है और कौशांबी पुलिस के द्वारा दरोगा को बचाने के लिए गलत रिपोर्ट प्रेषित किया गया, पीड़ित के विपक्षी को बताया जा रहा है सगा भाई, जो कि बिल्कुल गलत है, पीड़ित का अभी तक मेडिकल तक नहीं करा पाई कौशांबी पुलिस न्याय की क्या उम्मीद कर सकते है, दरोगा पैसे देकर कर मामला रफा दफा करने की कोशिश
