महाकुंभ के 2 दिन बचे, 62 करोड़ ने स्नान किया:महाशिवरात्रि पर नहीं निकलेगी शोभायात्रा, प्रयागराज में आज होने वाली UP बोर्ड परीक्षा रद्द
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

महाकुंभ के 2 दिन बचे, 62 करोड़ ने स्नान किया:महाशिवरात्रि पर नहीं निकलेगी शोभायात्रा, प्रयागराज में आज होने वाली UP बोर्ड परीक्षा रद्द

 

महाकुंभ का आज 43वां दिन है। मेला खत्म होने में 2 दिन और बचे हैं। रविवार को 1.32 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 62.06 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। महाशिवरात्रि पर प्रयागराज शहर में 16 किमी लंबी शोभायात्रा निकाली जाती है। कई मंदिरों से भी जुलूस निकाले जाते हैं। पुलिस ने बात करके शोभायात्रा न निकालने पर कमेटी को राजी कर लिया है।

शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने फैसला लिया है कि 24 फरवरी को 10वीं-12वीं बोर्ड के एग्जाम नहीं कराए जाएंगे। इस दिन का एग्जाम 9 मार्च को कराया जाएगा।

DIG वैभव कृष्ण ने कहा- महाशिवरात्रि को लेकर पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। कितनी भी भीड़ आए, हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं।

DIG वैभव कृष्ण ने कहा- ऐसे 140 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ जिन पर भ्रामक सामग्री साझा की गई थीं, 13 FIR दर्ज की गई हैं। रविवार को 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान किया है। महाशिवरात्रि को लेकर पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रयास रहेगा कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में कहीं पर भी ट्रैफिक जाम ना हो। सभी व्यवस्थाएं सुगम तरीके से चलें। कितनी भी भीड़ आए हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं।


06:59 am 24 फ़रवरी 2025



इस बार महाशिवरात्रि पर नहीं निकलेगी भगवान शिव की शोभायात्रा

शहरवासियों से ACP कोतवाली मनोज सिंह ने मीटिंग की। अपील की है कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर जो 16 किलोमीटर की शोभायात्रा निकाली जाती है, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इस बार न निकालें। इसे कमेटी और शहर के लोगों ने स्वीकार कर लिया है। अब शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी।


06:59 am 24 फ़रवरी 2025

अधिकांश होटलों में 27 फरवरी तक नो रूम

महाकुंभ का अंतिम स्नान 26 फरवरी को है, लेकिन अभी से ही शहर के अधिकांश होटल 27 फरवरी तक के लिए बुक हैं। लगभग यही स्थिति अरैल में बनाई गई टेंट सिटी की भी है। एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु रोज प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रयागराज के होटल, होम स्टे और मेला क्षेत्र में बने लग्जरी कॉटेज 26 फरवरी तक बुक चल रहे हैं।


IRCTC के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया- अरैल की टेंट सिटी में 26 फरवरी तक बुकिंग फुल है। प्रयागराज होटल्स एंड रेस्टोरेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह का कहना है कि उम्मीद से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे हैं। महाशिवरात्रि तक अधिकांश होटल फुल हैं। होटल कारोबारी योगेश गोयल का कहना है कि कुछ बंदिशों से लोगों को होटल पहुंचने में दिक्कत तो हो रही है, लेकिन उनके उत्साह में कोई कमी नहीं है।


06:58 am 24 फ़रवरी 2025

संगम से प्रयागराज जंक्शन तक 1450 CCTV लगाए- DCM

प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ DCM हिमांशु शुक्ला ने कहा- महाशिवरात्रि का स्नान हमारी आखिरी परीक्षा है, जिसके लिए हम लोग पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार हैं। लोग इस पैम्फलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। यहां से बहुत बड़ी भीड़ अयोध्या और वाराणसी जैसे अन्य तीर्थ स्थलों पर दर्शन के लिए जाती है। उनके लिए हमने एक सुगम व्यवस्था की है। हमने संगम से लेकर प्रयागराज जंक्शन तक 1450 CCTV कैमरे लगाए हैं। हमने भी 100 के ऊपर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। हमने वृहद स्तर पर तैयारियां की हैं। NDRF की भी एक स्पेशल टीम यहां पर मौजूद है। हम अच्छे से यह अंतिम स्नान संपन्न करवाने में सफल होंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।


06:57 am 24 फ़रवरी 2025

DM बोले- हमारी टीम 24 घंटे सुरक्षा और व्यवस्था के लिए तैयार

प्रयागराज DM रवींद्र कुमार मंदार ने कहा- अभी तक 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। हमारी टीम 24 घंटे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए लगी है। हमारा प्रयास है कि महाशिवरात्रि के स्नान पर भी व्यवस्थाएं सकुशल रूप से रहें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार हमारा नेतृत्व कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies