प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया(यूपी)प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर बांसडीह की विधायिका केतकी सिंह ने फिता काटकर किया उद्घाटन। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लड सेंटर के उद्घाटन के दौरान विधायक केतकी सिंह ने नवागत डॉक्टर इमरान खुर्शीद से कहा कि यहां की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाएं। डॉक्टर सहाबुद्दीन के जाने के बाद जो डॉक्टर यहां पर आए उनकी कार्य शैली अच्छी नहीं थी। आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप यहां की व्यवस्था को भलीभांति संभालेंगे।
डॉक्टर इमरान खुर्शीद ने आश्वासन दिया कि जो व्यवस्था डॉक्टर सहाबुद्दीन के समय की थी उसी केटेगरी में मैं यहां का कार्य भार संभालूंगा। ब्लड सेंटर के उद्घाटन के दौरान विधायक केतकी सिंह ने अपना शुगर लेवल भी जांच कराई।लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र कुमार तथा उपेंद्र कुमार ने बताया कि यहां कंपलीट ब्लड काउंट (सीबीसी)होगा जिसमें 12 जांच इसमें होगी।
उनमें एच बी, डब्लू बीसी,प्लेटनेट, डीएलसी, आरपीसी, पीसीवी, एमसीवी, एमसीएच, एमसीएचसी, आरडीडब्ल्यू एवं सीवी की जांच एक साथ होगी। इस मौके पर डॉक्टर इमरान खुर्शीद, डॉक्टर संजय तिवारी,डॉक्टर अजय सिंह,डाक्टर उग्रसेन,लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार,सुनील सिंह एवं अस्पताल के कर्मचारी गण सोनू सिंह , अंजनी पांडेय,योगेंद्र सिंह,राजेश सिंह,सीतांशु गुप्ता, टुनटुन सिंह सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।