Mahakumbh : महाशिवरात्रि के मद्देनजर आज से मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन, पर्व के समापन तक लागू रहेगी व्यवस्था
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

Mahakumbh : महाशिवरात्रि के मद्देनजर आज से मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन, पर्व के समापन तक लागू रहेगी व्यवस्था

 


महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि को देखते हुए मंगलवार से मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। मंगलवार से शुरू होकर यह प्रतिबंध पर्व की समाप्ति तक लागू होगा। इस दौरान प्रशासकीय व चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर मेला क्षेत्र में अन्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पर्व पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए यह निर्णय मेला पुलिस की ओर से लिया गया है। मंगलवार सुबह आठ बजे से यह व्यवस्था लागू होगी। डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने बताया कि मेला क्षेत्र में वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। श्रद्धालुओं के वाहन स्थान रिक्त होने तक निकटतम पार्किंग स्थलों में पार्क कराए जाएंगे। महाशिवरात्रि पर अक्षयवट दर्शन के लिए बंद रहेगा। बाहर के जनपदों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था

जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन

1- चीनी मिल पार्किंग

2- पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड

3- समयामाई मंदिर कछार पार्किंग

4- बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग

जौनपुर की तरफ से आने वाले श्रद्धालु पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे एवं मेला क्षेत्र में स्नान के बाद अपने निकटतम स्थित महादेव गंगोली शिवाला मंदिर में दर्शन पूजन कर सकेंगे।

वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहन


1- महुआ बाग थाना झूंसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग)

2- सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन

3- नागेश्वर मंदिर पार्किंग

4- ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग


5- शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंगवाराणसी की तरफ से आने वाले श्रद्धालु पार्किंग में वाहनों को खड़ा करके पैदल छतनाग मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे एवं मेला क्षेत्र में स्नान के बाद अपने निकटतम स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर दर्शन पूजन कर सकेंगे।

मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहन

1- देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी

2- टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवइया/देवरख

3- ओमेक्स सिटी पार्किंग

4- गजिया पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी


पार्किंग में वाहनों को खड़ा करके पैदल अरैल बांध रोड से मेला क्षेत्र में प्रवेश होगा। श्रद्धालु सोमेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन कर सकेंगे।


रीवा-बांदा-चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहन

1- नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी/पश्चिमी/विस्तार

2- एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी

3- महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग

4- मीरखपुर कछार पार्किंग


पार्किंग में वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड रीवा मार्ग व न्यू रीवा मार्ग होते हुए अरैल बांध से मेले में प्रवेश होगा। श्रद्धालु सोमेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन कर सकेंगे।

कानपुर-कौशाम्बी की तरफ से आने वाले वाहन

1- काली एक्सटेंशन प्लॉट नंबर 17 पार्किंग

2- इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान

3- पार्किंग दधिकांदो मैदान पार्किंग


पार्किंग से श्रद्धालु पैदल जीटी जवाहर चौराहा होते हुए काली मार्ग से मेले में जाएंगे। यहां से मनकामेश्वर मंदिर व दशाश्वमेध मंदिर में दर्शन पूजन कर सकेंगे।

लखनऊ-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन

1- गंगेश्वर महादेव कछार पार्किंग

3- नागवासुकि पार्किंग

4- बक्शी बांध कछार पार्किंग

5- बड़ा बघाड़ा पार्किंग

6- आईईआरटी पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग

7- शिव बाबा पार्किंग


श्रद्धालु नागवासुकि मार्ग से मेले में प्रवेश कर सकेंगे। स्नान के बाद वह नागवासुकि मंदिर, गंगेश्वर महादेव मंदिर व कोटेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन कर सकेंगे।

मेला क्षेत्र में पैदल आवागमन

1. संगम आने वाले श्रद्धालु जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क, काली रैंप से होते हुए संगम अपर मार्ग से त्रिवेणी तट पर पहुंचेंगे।

2. श्रद्धालु अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटरलॉकिंग मार्ग, त्रिवेणी मार्ग होते हुए लौटेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies