महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर मेला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है। सुगम यातायात के लिए मेला क्षेत्र को मंगलवार शाम चार बजे से नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही प्रयागराज कमिश्नरेट क्षेत्र को सायं छह बजे से नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। मेला प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार सभी श्रद्धालु मेला क्षेत्र में प्रवेश करते समय सबसे नजदीकी घाट पर ही स्नान करें। दक्षिण झूंसी से आने वाले श्रद्धालुगण ऐरावत घाट पर स्नान करेंगे। उत्तरी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु संगम हरिश्चंद्र घाट और संगम ओल्ड जीटी घाट पर नहाएंगे। इसी तरह परेड ग्राउंड से मेले में आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार भरद्वाज घाट, संगम द्वार नागवासुकि घाट, संगम द्वार मोरी घाट, संगम द्वार काली घाट, संगम द्वार रामघाट और संगम द्वार हनुमान घाट पर डुबकी लगाएंगे। अरैल क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु संगम घाट अरैल घाट पर स्नान करेंगे। किसी भी आवश्यक सामग्री दूध, सब्जी, दवाइयां, पेट्रोल, डीजल एंबुलेंस आदि गाड़ियों और सरकारी कर्मचारियों डॉक्टर, पुलिस, प्रशासन के मूवमेंट को कहीं नहीं रोका जाएगा। महाकुंभ स्नान पर्व के साथ ही महाशिवरात्रि पर्व भी है। ऐसे में श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वह संगम में स्नान करने के बाद शिवालयों में दर्शन कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएं।
मेला प्रशासन के अनुसार पांटून पुलों का संचालन भीड़ का दबाव देखते हुए किया जाएगा। सभी घाटों पर स्नान की एक समान ही पुण्य और महत्ता है। इसलिए अपने नजदीकी घाट पर स्नान करके अविलंब अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएं।