बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला हुआ है। महाकुंभ को देखते हुए 24 फरवरी का एग्जाम स्थगित कर दिया गया है। आगे पढ़ें और जानें यह कब होगा?
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया गया है। 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है। विद्यार्थियों को कोई असुविधा न हो इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह परीक्षा सिर्फ प्रयागराज जिले के विद्यार्थियों के लिए स्थगित होगी। 24 फरवरी की स्थगित परीक्षा 9 मार्च को कराई जाएगी।
UP Board 10th-12th Exam 2025 Postponed: 24 फरवरी को 10वीं की हिंदी प्रारंभिक व हेल्थकेयर की परीक्षा और 12वीं की सैन्य विज्ञान व हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षा होनी थी. इन्हें अब प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों पर बाद में आयोजित किया जाएगा.
24 फरवरी को दो शिफ्ट (सुबह 8:30 बजे से दोपहर 11:45 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक) में परीक्षाएं आयोजित होनी थी. 10वीं की हिंदी प्रारंभिक व हेल्थकेयर की परीक्षा और 12वीं की सैन्य विज्ञान व हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षा होनी थी. इन्हें अब स्थगित कर दिया गया है.
प्रयागराज में यूपी बोर्ड परीक्षा क्यों स्थगित हुई?
24 फरवरी 2025 को होने वाली 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा महाकुंभ के चलते स्थगित की गई है. महाकुंभ में अब तक 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आकर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. कुंभ के चलते कई जगहों पर भीषण जाम की समस्या देखी जा रही है. ऐसे में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को ट्रैफिक जाम के चलते सही समय पर प्रयागराज में स्थित परीक्षा केंद्रों न पहुंचने का डर सता रहा था. इस फैसले से छात्रों ने राहत की सांस ली होगी.अब कब होगी परीक्षा?
उत्तर प्रदेश शासन माध्यमिक शिक्षा अनुभाग संयुक्त सचिव अशोक कुमार द्वारा जारी नोटिस में परीक्षा स्थगित के साथ-साथ नई एग्जाम डेट की जानकारी भी दी गई है. ये परीक्षाएं अब 9 मार्च 2025 को आयोजित की जाएंगी. परीक्षाओं के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ. परीक्षाएं उसी शिफ्ट में होंगी जिसमें पहले निर्धारित थीं
सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे. 24 फरवरी से होने वाली परीक्षा के लिए 1283 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए एग्जाम सेंटर के प्रबंधक और प्रधानाचार्य भी तनाव में हैं. वहीं बिना नकल वाली शांति पूर्वक परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. पहली बार कक्ष निरीक्षकों की लगी ऑनलाइन हाजिरी
प्रदेश भर के 8140 केंद्रों पर 24 फरवरी से होने वाली परीक्षा के लिए 1283 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. परीक्षा के लिए 428 सचल दलों का गठन किया गया है. बोर्ड परीक्षा में पहली बार होगा कि कक्ष निरीक्षकों को पोर्टल पर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी. डीजीपी प्रशांत कुमार ने 24 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए विस्तृत निर्देश दिए हैं.
