प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी) बलिया( यूपी) के मनियर में बार बार नोटिस के बाद भी सेन्ट्रल बैंक के लोन का बकाया न जमा करने पर मंगलवार को उप जिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी व शाखा प्रबंधक अशोक सिंह की उपस्थिति में हार्डवेयर कि दुकान को सील किया गया। जिससे अन्य दुकानदारों में संशय की स्थिति व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार मनियर कस्बा निवासी राजेश कुमार गुप्ता का मनियर बड़ागांव रोड पर हार्डवेयर की दुकान स्थित है जिसपर सेन्ट्रल बैंक के शाखा मनियर से लाखों रुपए का लोन स्वीकृत किया गया था।बताया जाता है कि त्रृण जमा करने के लिए बैंक द्वारा बार बार नोटिस भेजने के बाद भी समय से ऋण जमा नहीं कर पा रहे थे। ऋण जमा न करने पर सरफेसी एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर भौतिक कब्जा सेन्ट्रल बैंक के प्राधिकृत अधिकारी सुशील कुमार को उपजिलाधिकारी बांसडीह द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर तहसीलदार बांसडीह निखिल शुक्ला, थानाध्यक्ष मनियर रत्नेश कुमार दूबे व बैंक अधिवक्ता अनूप कुमार उपस्थित रहे। इस संबंध में शाखा प्रबंधक अशोक सिंह ने बताया कि उक्त व्यवसायी को बैक का त्रृण जमा करने के लिए बार बार नोटिस भेजने के बाद भी ऋण जमा नहीं करने पर उक्त कारवाई की गई।
