कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफ़िले में हुआ बढ़ा हादसा, कार चालक समेत छह लोग हुए घायल
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफ़िले में हुआ बढ़ा हादसा, कार चालक समेत छह लोग हुए घायल

 


प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)

बलिया जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान गांव के पास मंगलवार की रात को कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के काफिले में शामिल एक गाड़ी पोल को तोड़ती हुई गड्ढे में पलट गई। इस घटना में चालक और पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

सभी घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल।

मौके पर जुटे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर गया। अस्पताल में घायलों के उपचार के दौरान मौके पर सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद भी मौजूद रहे। तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि 

उधर, हादसे की सूचना पर एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार और एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए।


घायलों में राकेश निषाद (24) पुत्र संजय निषाद ग्राम बनकट अहिरौला आजमगढ़, रामरति (50) पत्नी विजय निषाद ग्राम हसनपुरा थाना बदलापुर जौनपुर, उषा (42) पत्नी जयप्रकाश ग्राम मलहनी थाना बदलापुर जौनपुर, गीता (40) पत्नी अमरनाथ निषाद ग्राम तेजीबागर थाना मल्हनी जौनपुर, इस्रावती निषाद (40) पत्नी राधे निषाद जनपद कुशीनगर और प्रेमशिला (28) पुत्री पवन कुमार थाना अखंड नगर जिला सुल्तानपुर शामिल हैं।

संवैधानिक अधिकार यात्रा पर निकला था काफिला

बता दें कि निषाद पार्टी के मुखिया डॉ. संजय निषाद द्वारा संवैधानिक अधिकार यात्रा निकाली गई है। यात्रा के तहत कैबिनेट मंत्री का काफिला देवरिया से बेल्थरा रोड और सिकंदरपुर होते हुए बलिया जिला मुख्यालय के लिए जा रहा था, जहां रात्रि विश्राम का कार्यक्रम था, लेकिन इसी दौरान खेजूरी के पास या हादसा हो गया। 

हादसे को लेकर क्या बोले संजय निषाद

हादसे को लेकर मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि 'वह हमारे साथ चलने वाली महिला मोर्चा की गाड़ी थी। ये रात तकरीबन 9:30 बजे की बात है। गाड़ी मोड़ पर ही थी कि तभी अचानक सामने एक जानवर आ गया जिससे गाड़ी बेकाबू हो गई थी। भगवान का शुक्र है कि किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी... हम आगे से कोशिश करेंगे कि गाड़ियों की गति नियंत्रित रखी जाएं...'

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies