अयोध्या:
अयोध्या महोत्सव में फ़ोक अवार्ड का आयोजन किया गया ,जिसमें शंख दल ने कार्यक्रम की शुरुआत की और सबसे छोटी उम्र के बिरहा गायक सूर्य प्रताप ने अपने हुनर से सबका मन मोह लिया।
उक्त कार्यक्रम में राम प्रजापति, नीतू कश्यप, शालिनी की टीमों के लोक नृत्य से लोग भाव विभोर हो गए।
फ़ोक अवार्ड के इस कार्यक्रम में संतोष कुमार पाल बिरहा गायक, हरिओम तिवारी, संगम लता, पुष्पेंद्र कुमार, शरद कुमार झा, राम सागर उपाध्याय ,अंशिका तिवारी, आराध्या गौतम ,आराधना ,आंचल आदि ने अपनी प्रस्तुति दी।अवधी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए फ़ोक अवार्ड में न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अवधी लोक संस्कृति हमारी विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और हमें इसे संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। यह अवार्ड इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह अवार्ड न केवल अवधी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद करेगा, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित करने में मदद करेगा।उक्त कार्यक्रम में प्रबंधक आकाश अग्रवाल ,प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ, महासचिव संगठन अरुण द्विवेदी ,महासचिव ऋचा उपाध्याय, जनार्दन पांडे उर्फ 'बब्लू' , शिप्रा श्रीवास्तव, अनिकेत, तनु पांडे आदि उपस्थित रहे।