अयोध्या:-
अयोध्या महोत्सव में पुलिस डे के आयोजन के दौरान सिविल पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने अपनी बहादुरी और समर्पण का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में एसपी पांडे और सर्वेश चतुर्वेदी ने देशभक्ति पर गीत प्रस्तुत किए, जबकि चंद्रशेखर भारद्वाज ने माता रानी पर गीत गाया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ के जवानों ने 'जलवा तेरा जलवा ' पर अपनी प्रस्तुति दी जिससे दर्शक मन्त्रमुग्ध हो गए।
न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा, "यह पुलिस डे का आयोजन हमारे पुलिस जवानों की बहादुरी और समर्पण को सलाम करने के लिए आयोजित किया गया है। हमें अपने पुलिस जवानों पर गर्व होना चाहिए जो हमारे समाज की सुरक्षा के लिए अपनी जान की परवाह नहीं करते हैं।" उक्त कार्यक्रम का संयोजन महासचिव संगठन अरुण कुमार द्विवेदी ने किया जबकि कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ, महासचिव ऋचा उपाध्याय, जनार्दन पांडे उर्फ बब्लू, स्वाति सिंह, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी पवन कुमार उपाध्याय व स्वतंत्र कुमार शुक्ला इंस्पेक्टर रंजीत व शाकिर खान सहित सैकड़ों जवान उपस्थित रहे।
अयोध्या आइडल के सीनियर वर्ग का सेमी फिनाले हुआ आयोजित
अयोध्या
अयोध्या महोत्सव अंतर्गत 3 जनवरी को अयोध्या आइडल सीनियर वर्ग के सेमी फाइनल का आयोजन किया गया जिसमें गायन में सेमी क्लासिकल बेस्ड और नृत्य में तीन कैटेगरी में परफॉर्मेंस हुई, जिसमें प्रथम सोलो में, द्वितीय कैटेगरी डुएट और ट्रायो की जबकि तीसरी कैटेगरी ग्रुप नृत्य की रही जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अगले राउंड ग्रैंड फिनाले के लिए सिंगिंग में टॉप 8 और डांसिंग में टॉप 6 को चयनित किया गया।
उक्त कार्यक्रम का संयोजन प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ ने किया, जबकि संचालन आजाद सदक ने किया। उक्त कार्यक्रम में न्यास के संगठन महासचिव अरुण कुमार द्विवेदी , महासचिव ऋचा उपाध्याय , जनार्दन पाण्डेय उर्फ 'बब्लू' , डॉ अम्बिकेश त्रिपाठी, मनोरमा साहू,निकिता, अनिकेत, तनु पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।