करारी कोतवाली के नेवारी गांव मंगलवार की सुबह गांव के बाहर एक कुएं में ग्राम प्रधान की बेटे की लाश मिली है। हत्या कर लाश फेंकने की आशंका जताई जा रही है। लाश मिलने की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके स्थानीय पुलिस फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। नेवारी गांव के विश्वनाथ प्रधान हैं। सोमवार की शाम करीब सात बजे उनका तीसरे नंबर का बेटा अजय कुमार सरोज(19) घर से बिना बताए निकला। जब देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। गांव के बाहर एक कुएं में लोगों ने देखा तो लाश दिखाई दी। ग्रामीणों ने लाश बाहर निकाला। अजय के सिर में गहरी चोट के निशान हैं। कुछ दूर पर उसका लोवर व मोबाइल पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस के साथ फील्ड यूनिट मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
