प्रयागराज: प्रयागराज में एक प्रतियोगी छात्र के चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी का मामला सामने आया है। शहर के शिवकुटी इलाके में रहने वाली छात्रा का कहना है कि उसे धमकी दी गई कि है कि उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। साथ ही तेजाब से हमला करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। यह धमकी कोई और नहीं बल्कि छात्रा की कोचिंग का कर्मचारी दे रहा है। वह छात्रा से 5.50 लाख रुपये की मांग कर रहा है। उसने कहा है कि रुपये न देने पर अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल करेगा। छात्रा की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
शिवकुटी इलाके के एक मकान में प्रतियोगी छात्रा अपने रिश्तेदार के साथ रहती है। वह सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग करती है। छात्रा ने शिवकुटी थाने में तहरीर दी है कि वह मम्फोर्डगंज में अंग्रेजी की कोचिंग करती थी। उसी समय कोचिंग संस्थान का एक कर्मचारी छात्रा के सम्पर्क में आया।
छात्रा की सारी डिटेल उसके पास मौजूद
आरोपी कर्मचारी के पास छात्रा के बारे में सारी जानकारी है। नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर था। उस कर्मचारी ने छात्रा से दोस्ती कर ली। इसके बाद वह छात्रा को परेशान करने लगा। दोस्ती से इंकार करने पर धमकी देने लगा। छात्रा का कहना है कि वह जबरन मिलने की कोशिश करता। कॉल और मैसेज करके धमकी देने लगा। कहा कि कई तस्वीरें और वीडियो बनाया है। उसे वायरल कर कहीं का नहीं छोड़ेगा। छात्रा कहना है कि वह अचानक से ब्लैकमेलिंग पर उतर गया। कहा कि 5.50 लाख रुपये का इंतजार करो वरना सारे वीडियो वायरल कर देंगे। यह भी कहा कि यदि किसी को बताया तो चेहरे पर तेजाब फेक देंगे। शिवकुटी पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि छात्रा से मैसेज आदि के रिकॉर्ड मां
गे गए हैं।
