आग के तांडव से बेघर हुए 24 परिवार: झोपड़ियां जलकर राख, तेज धमाके के साथ फटा सिलिंडर, महिला की मौत
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

आग के तांडव से बेघर हुए 24 परिवार: झोपड़ियां जलकर राख, तेज धमाके के साथ फटा सिलिंडर, महिला की मौत

 


गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर नई बस्ती में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लगने से 14 परिवारों की 24 झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। इस दौरान सिलिंडर फटने से सामान निकाल रही एक महिला की झुलसकर मौत हो गई। 2.15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। सूचना पर मुहम्मदाबाद एसडीएम और तहसीलदार घटना स्थल पर पहुंचे। साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल राशन, कंबल और प्लास्टिक तिरपाल उपलब्ध कराया गया।

यह है मामला

गंगा कटान के चलते विस्थापित सेमरा गांव के 35 परिवारों को शेरपुर नई बस्ती में आठ बीघा भूमि खरीद कर बसाया गया है। यहां विस्थापित परिवार झोपड़ी डालकर रहते हैं। शनिवार को गांव के लोग खेत में मिर्च तोड़ने गए थे। इसके कुछ देर बाद ही बस्की में धुआं उठता देख लोग गांव की तरफ दौड़ पड़े। 

इधर, रमावती देवी (45) सामान निकालने के लिए झोपड़ी में घुस गई। इसी दौरान झोपड़ी में रखा सिलिंडर तेज आवाज के साथ फट गया और रमावती देवी की झुलसकर मौत हो गई। जब- तक ग्रामीण आग पर काबू पाते 14 परिवारों की 24 झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। वहीं एक दर्जन साइकिल, छह स्मार्ट फोन, छह सिलिंडर और घर- गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। 

घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबूकड़ी मशक्कत के बाद दोपहर में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर मुहम्मदाबाद एसडीएम मनोज कुमार पाठक और तहसीलदार रामजी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों को तत्काल रहने के लिए प्लास्टिक का तिरपाल, अनाज, कंबल सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मुहम्मदाबाद एसडीएम मनोज कुमार पाठक ने बताया कि पीड़ित परिवारों का हर संभव मदद होगा। वर्तमान समय में उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था करा दी गई है।

 

इनकी झोपड़ियां जल गईं

शेरपुर नई बस्ती निवासी प्रहलाद राम की दो, मुन्ना राम की तीन, शिव नारायण की एक, लक्ष्मण की एक, देवंती की दो, संवरू की एक, रमेश की एक, मुन्ना एक, राजकुमार की दो, श्रीकांत की दो, भोला की दो, हरिशंकर की चार, सुदामा एक, सुरेश एक झोपड़ी जलकर नष्ट हुई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies