बाइक सवार को बचाने में तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर सैलून में घुस गई,किसान की मौत, चक्काजाम
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

बाइक सवार को बचाने में तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर सैलून में घुस गई,किसान की मौत, चक्काजाम

 


संदीपनघाट के चंदवारी चौराहे पर बुधवार सुबह बाइक सवार को बचाने में तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर सैलून में घुस गई। हादसे में वहां मौजूद एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दुकानदार सहित तीन अन्य घायल हो गए। घटना से नाराज परिजनों, ग्रामीणों ने प्रयागराज-कानपुर जीटी रोड पर चक्काजाम कर दिया। करीब घंटे भर बाद पुलिस ने लाठियां पटककर जाम समाप्त कराके यातायात बहाल कराया। चंदवारी गांव निवासी राजेश कुमार उर्फ पुर्रा (58) खेती- किसानी कर परिवार का गुजारा करते थे। बुधवार सुबह वह पड़ोसी नोखेलाल और उनके बड़े भाई भरतलाल के साथ स्थानीय चौराहा स्थित सैलून में डाढ़ी-बाल कटवाने गए थे।

पितृ पक्ष की वजह से बुधवार को मुजाहिदपुर के गुरु प्रसाद ने चौराहा स्थित एक दुकान में अस्थायी तौर पर सैलून खोला है।

सैलून में सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम बदनपुर रोड से अचानक निकले बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सैलून में घुस गई। हादसे में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायल होकर कराहने लगे।

हादसे में गंभीर रूप से घायल नोखेलाल और भारत लाल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं, जख्मी दुकानदार गुरु प्रसाद का मूरतगंज पीएचसी में इलाज चल रहा है।

उधर, घटना से आक्रोशित परिजनों, ग्रामीणों ने प्रयागराज-कानपुर जीटी रोड पर चक्काजाम कर दिया। नाराज लोग मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की जिद कर रहे थे।

सूचना के बाद एसडीएम चायल योगेश कुमार गौड़, सीओ मनोज कुमार रघुवंशी सर्किल के सभी थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी के साथ मौके आ गए। अफसरों के समझाने के बाद भी बात नहीं बनने पर पुलिस लाठियां पटकने लगी। तब किसी तरह जाम खत्म हुआ और आवागमन बहाल हुआ।

जाम की वजह से करीब घंटे भर तक जीटी रोड पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी रही। पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले राजेश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से उनके घर वालों की रो-रोकर हालत खराब है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies