कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग महिला से छेड़छाड़ के आरोप में फंसे एक बुजुर्ग का अर्धनग्न शव पनकी स्थित खेत के गहरे गड्ढे में पड़ा मिला था। मामले में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही, शव को गांव के चौराहे पर रखकर रोड जाम कर दिया। बता दें कि बुजुर्ग का अर्धनग्न शव खेत में पड़ा मिला था। घटनास्थल के पास ही साइकिल व कपड़े भी पड़े मिले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की थी। सचेंडी के कला का पुरवा निवासी दुर्गा सिंह (65) लोहिया चौराहे के पास स्थित एक धर्मकांटे में पल्लेदारी का काम करते थे। परिवार में पत्नी सुशीला, दो बेटे विपुल सिंह व अमित सिंह है। बेटे विपुल ने बताया कि रोज की तरह वह मंगलवार सुबह काम पर जाने के लिए निकले लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। कंधे और दाहिने घुटने में चोट के निशान
परिजनों ने उनकी तलाश में धर्मकांटा व रिश्तेदारों को कॉल कर पूछताछ की, लेकिन जानकारी नहीं मिल सकी। बुधवार सुबह परिजन उनकी खोजबीन करते हुए पनकी के बनपुरवा स्थित राम ईंट भट्ठे के पास पहुंचे तो शव गड्ढे में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। उनके कंधे और दाहिने घुटने में चोट के निशान थे।
बिसरा सुरक्षित किया गया
इसके चलते परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया था कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते बिसरा सुरक्षित किया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आरोप लगाने वाली महिला से चल रहा जमीन का विवाद
छोटे बेटे अमित ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली दिव्यांग महिला से उनका जमीन का विवाद चल रहा है। 30 सितंबर को महिला ने पिता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए सचेंडी थाने पुलिस को तहरीर दी थी जिसको लेकर पिता काफी परेशान चल रहे थे।
दरोगा पर अभद्रता का आरोप
मृतक के बेटे अमित के अनुसार पड़ोसी युवती के प्रार्थना पत्र पर मंगलवार सुबह भीमसेन चौकी से आए दरोगा ने पिता को दो घंटे में हाजिर करने की बात कही। कारण पूछने पर भड़के दरोगा ने परिवार के साथ गाली गलौज भी की थी। साथ ही हाजिर न होने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी।
थाने के बाहर परिजनों ने काटा हंगामा
पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर पनकी थाने पहुंचे। जहां परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर अपने गांव चले गए।