पटेहरा: दीपनगर चौराहे के पास सोमवार की रात एक दुकान में आग लग गई। बाहर से दरवाजा बंद होने के कारण आग लगने से दुकानदार अंदर फंस गया। किसी तरह पीछे से दरवाजा तोड़कर बाहर आया। इस बीच सिलिंडर फटने से आग की चपेट में आने से अगल-बगल की सात दुकानें जल गईं। घटना से आक्रोशित दुकानदार व ग्रामीणों ने दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को सुबह सड़क पर जाम लगा दिया। तहसीलदार व विधायक के आश्वासन पर तीन घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। सोमवार की रात करीब सवा एक बजे दीपनगर स्थित दुर्गा मंदिर के सामने किशन की काॅस्मेटिक की दुकान में आग लग गई। किशन दुकान के अंदर ही सो रहा था । किशन का आरोप है कि साजिश के तहत बाहर से दरवाजा बंद कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। आग की लपटें के कारण नींद खुली और बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने लगे तो दरवाजा बाहर से बंद था। इसके बाद चाचा आनंद पांडेय को फोन कर आग लगने व दरवाजा बाहर से बंद होने की जानकारी दी। चाचा ने किशन को पीछे का दरवाजा तोड़कर बाहर आने के लिए कहा। किसी प्रकार किशन पीछे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकला। तब तक दुकान में लगभग 10 से 12 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। अगल-बगल के दुकानदारों को फोन कर आग लगने की जानकारी दी। बाहर निकलते ही किशन के घर में रखा गैस सिलिंडर फट गया। इससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। देखते ही देखते बगल में स्थित फैज मोहम्मद की सिलाई, आलम की जूते-चप्पल, मुख्तार की टेंट कैटरर्स, भुआल की काॅस्मेटिक, विजेंदर की इलेक्ट्रॉनिक व शिवमूरत की बीज की दुकान को भी आग ने चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। अग्निशमन की दो गाड़ियां लेकर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू किया। दुकानदारों ने बताया कि पूरी रात बिजली आपूर्ति बंद थी। किशन का दोनों दरवाजा भी बंद था। आरोप लगाया कि साजिश के तहत आग लगाई गई है। आग की घटना से नाराज दुकानदार मंगलवार को सुबह करीब सात बजे दीपनगर चौराहे पर सड़क जाम कर मामले के पर्दाफाश के लिए प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया। जाम लगाए लोग जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। कुछ देर बाद मड़िहान तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाया, लेकिन दुकानदार अपनी जिद पर अड़े रहे। सूचना मिलने पर विधायक रमाशंकर पटेल भी मौके पर पहुंचे और जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया। करीब तीन घंटे के बाद सुबह 10 बजे जाम समाप्त होने पर आवागमन सुचारु हुआ। संतनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अनुपम अग्रहरि की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मड़िहान एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने बताया कि आग लगने से कई दुकानों में रखे सामान जल गए हैं। इस मामले की जांच कराई जा रही है। पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।
.jpeg)